HomeCITYकश्मीरी मोहल्ला वार्ड के सभासद लईक़ आग़ा के वालिद की मजलिसे तीजा...
कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के सभासद लईक़ आग़ा के वालिद की मजलिसे तीजा कल
मौलान हसन ज़हीर करेंगे मजलिस को ख़िताब
लखनऊ (संवाददाता) कश्मीरी मोहल्ला वार्ड के सभासद लईक़ आग़ा के वालिद दबीर आग़ा का कल सुबह 6 बजे लम्बी बीमारी के बाद लखनऊ के नूरबाड़ी इलाक़े में वाक़ेह उनकी रिहाइश गाह में इंतेक़ाल हो गया था ,मरहूम जहाँ सौमो सलात के पाबंद थे वही हज़रत इमाम हुसैन अस का ग़म भी पूरे एहतेमाम के साथ मनाते थे |उन्होंने अपनी पूरी ज़िन्दगी में गरीबों की मदद की और उनकी घर के पास ही वाक़ेह मस्जिद नवाब घसीटी बेगम की मरम्मत अपनी जेबे ख़ास से की |
मरहूम ने हमेशा मेहनत और मशक्कत की और वही जाएज़ कमाई के निवाले जहाँ खुद खाए वहीँ अपने बच्चों की शिकम में भी जाएज़ निवाले पहुंचाए, इसीलिए उनके बच्चे भी उन्हीं की राह पर निकले | कल सुबह जैसे ही उनके इंतेक़ाल की खबर लोगों ने सुनी वैसे ही दूर दराज़ के अफ़राद उनके घर पर जमा होने लगे | मरहूम का जनाज़ा घर से ठीक 9 बजे सुबह कर्बला दियानतुद्दौला बहादर लाया गया ,जहाँ उनको ग़ुस्ले मय्यत दिया गया और वहीँ नमाज़े जनाज़ा भी पढ़ाया गया | मौलाना मुमताज़ जाफ़र ने नमाज़े जनाज़ा पढ़ाने के बाद इसाले सवाब की मजलिस को भी खिताब किया |
उन्होंने कहा कि मरहूम से उनकी पुरानी मुलाक़ात थी और वो बेहद मोमिन इंसान थे ,उन्होंने कहा कि शायद ही उनकी अलालत से क़ब्ल कोई नमाज़ क़ज़ा हुई हो |
इसके बाद उन्होंने मसाएबे कर्बला का ज़िक्र किया | मजलिस के बाद अंजुमन मेराजुल मोमेनीन ,अंजुमन हुसैनिया क़दीम समेत कई मातमी अंजुमनों ने नौहा ख्वानी व सीना ज़नी की | जिसके बाद मरहूम के जनाज़े को लोग रौज़ा -ए-काज़मैन ले गए जहाँ से सीधे कर्बला तालकटोरा में उनको सुपुर्दे ख़ाक किया गया |इस मौके पर हज़ारों की तादाद में लोग शामिल थे |
मरहूम लगभग 73 बरस के थे ,मरहूम के पस्मन्दगान में 6 बेटे थे लेकिन उनके बड़े बेटे असद आग़ा का 33 बरस पहले 20 नवम्बर के रोज़ ही इंतेक़ाल हुआ था,जिस तारीख को मरहूम का इंतेक़ाल हुआ है |अब 5 बेटे यूनिस आग़ा ,लईक़ आग़ा, दाऊद आग़ा,रिज़वान आग़ा और तबरीज़ आग़ा उनके पस्मन्दगान में हैं |मरहूम के इसाले सवाब के लिए मजलिसे तीजा कल 22 नवम्बर सुबह 9 बजे मस्जिद घसीटी बेगम नूरबाड़ी में मुनक़्क़िद होगा | इस मजलिस को मौलाना हसन ज़हीर ख़िताब करेंगे | जबकि ख्वातीन की मजलिस मरहूम की रिहाइशगाह में दोपहर 2 बजे होगी | तमाम मोमेनीन व मोमेनात से शिरकत की गुज़ारिश की गई है |
Post Views: 533