HomeSTATEएक्शन मूड में योगी सरकार, 19 आईएएस और 15 पीसीएस के हुए...

एक्शन मूड में योगी सरकार, 19 आईएएस और 15 पीसीएस के हुए तबादले

लखनऊ (सवांददाता) यूपी सरकार ने आज 19 आईएएस और 15 पीसीएस के तबादले करके ये साबित कर दिया है कि योगी सरकार इस समय एक्शन मूड में आ चुकी है | बताते चलें कि जिन 19 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है उनमे काजल जो अभी तक प्रतीक्षारत् थी उन्हें निदेशक बनाकर स्थानीय निकाय निदेशालय में भेज दिया गया है | प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव जो यूपी डेस्को, प्रबंध निदेशक थे उन्हें विशेष सचिव, गृहविभाग में तैनाती मिली है | सुनील कुमार वर्मा अभी तक मुख्य विकास अधिकारी के पद पर सोनभद्र में तैनात थे उन्हें विधिक माप विज्ञान में नियंत्रक के पद पर तैनाती दी गई है |

कृषि विभाग में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात श्रुति सिंह को विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन में भेजा गया है | अभी तक प्रतीक्षारत् जेंद्र प्रताप पाण्डेय को विशेष सचिव, गृह विभाग भेज दिया गया है | इसी तरह राजकमल यादव जो प्रतापगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात थे उन्हें अब विशेष सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग दिया गया है | अलीगढ़ के अपर आयुक्त कृष्ण कुमार को उनके पद से हटा कर ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी बनाया गया है | पर्यटन विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात सी. इन्दुमती को राज्य पर्यटन विकास निगम में अपर गन्ना आयुक्त के पद पर तैनाती दी गई है |
बताते चलें कि फिरोजाबाद में जिलाधिकारी पद पर तैनात नेहा शर्मा को वर्तमान पद के साथ-साथ फिरोजाबाद के नगर निगम के नगर आयुक्त पद की भी जिम्मेदारी सौपी गई है। उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम, कानपुर में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात केदार नाथ सिंह को प्रबंध निदेशक, विशेष सचिव, पर्यटन विभाग में भेजा गया है |

इसके अलावा अनिल कुमार मिश्र, श्रीश चन्द्र शर्मा, चन्द्र भूषण सिंह, भावना श्रीवास्तव, शमीम अहमद खान,फैसल आफताब, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, राम मनोहर मिश्रा और अवनीश कुमार शर्मा के भी तबादलों में नाम शामिल हैं | इसके अलावा पीसीएस अफसरों में धीरेंद्र प्रताप सिंह जो प्रतापगढ़ में प्रबंध निदेशक थे वो अब यूपी एग्रो में मुख्य विकास अधिकारी बना दिए गए है | चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा में उपाध्याय अपर आयुक्त देवी शरण को आजमगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है | अनूप कुमार श्रीवास्तव जो निदेशक, राज्य पोषण मिशन में तैनात थे उन्हें अम्बेडकरनगर में मुख्य विकास अधिकारी बना दिया गया है | मथुरा में अपर जिलाधिकारी (कानून-व्यवस्था) के पद पर तैनात रमेश चन्द्र को अब बदायूं में मुख्य विकास अधिकारी बना दिया गया है |

इसी तरह महेंद्र कुमार मिश्रा, मनोज कुमार सिंह, हरीलाल यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार,
रवीन्द्र पाल सिंह, लालजी मिश्रा ,कमलेश कुमार सिंह और विजय नारायण पाण्डेय के भी तबादलों में नाम शामिल हैं | इनके अलावा दो डिप्टी कलक्टरों के भी तबादले हुए हैं | जिनमे राजकुमार मित्तल, गम्भीर सिंह के नाम की सुचना प्राप्त हुई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read