HomeSTATEउत्तर प्रदेश में चली आंधी ने मचाई भारी तबाही,कहीं दिवार गिरने से...
उत्तर प्रदेश में चली आंधी ने मचाई भारी तबाही,कहीं दिवार गिरने से ,कहीं पेड़ गिरने से हुई मौत
लखनऊ,संवाददाता |किसी शायर ने अपनी ग़ज़ल के एक शेर के एक मिसरे ” किसने जाना है बदलते हुए मौसम का मिज़ाज” को कुछ ऐसे अंदाज़ में कह दिया की आज भी बदले हुए मौसम में ज़बान पर आ ही जाता है | आज दिन भर की चिलचिलाती गर्मी को झेलने के बाद ये कहना मुमकिन ही नहीं था कि मौसम कुछ ऐसी करवट लेगा कि लगभग 130 किलोमीटर की रफ़्तार से आँखों में धूल झोकने वाली आंधी चलने लगेगी और ये आंधी अपनी ताक़त का अनुभव निर्धन लोगों के झोपड़ों को कराएगी | गरीबों का घर उजाड़ देगी ,कहीं आग लगा देगी ,किसी को मौत की आगोश में ले लेगी | लेकिन उसके बाद हल्की बारिश इसके आक्रोश को ठंडा करने के लिए धरती पर गिरने लगेगी |धीरे-धीरे आंधी तो शांत हो गई लेकिन रायबरेली,बाराबंकी ,हरदोई और बहराइच सहित कई शहरों में अपनी अकड़ दिखा गई |
नतीजा ये हुआ कि बाराबंकी में आंधी से कई जगह पेड़ धराशायी हो गए, पेड़ों के गिरने से बिजली के तार व खंभे टूट गए | चंदौली पॉवर हाउस में तकनीकी खराबी आ जाने से पूरे जिले की बिजली गुल हो गई। वहीं कच्ची दीवाल गिरने से मालिनपुर निवासी मंगेश कुमारी पत्नी रिंकू 28 की मौत हो गई।
जहॉं हरदोई में 5 बजे शाम 130 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से आधी आई, जिसमें आम की फसल को भारी नुकसान हुआ वहीँ वहीं लोनार थाना के अंतर्गत निज़ामपुर निवासी 24 वर्षोंय रमन पुत्र छोटेलाल पर वृक्ष गिर जाने से उसकी मौत हो गई |
हवाओं के बीच रायबरेली के बछरावां शिवगढ़ मार्ग पर स्थित छोटी नहर के पास पान की दुकान में आग लग गई और तेज़ हवाओं ने इस आग को और हवा दी ,जिससे आग तेजी से फैलती गई ,काफी देर बाद मौके पर दमकल कर्मी आग बुझाने पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद भड़की आग पर काबू कर सके |
बहराइच में भी आज यही हाल रहा लेकिन 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आए पश्चिमी चक्रवात में कई जगह पेड़ गिर गए और टीनशेड उड़ गए। बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। खेत में जल रही पराली से भड़की आग में मौलापुरवा जलकर राख हो गया। सबसे ज्यादा नुकसान आम की फसल को हुआ है | शिवपुर ब्लॉक में किसानों की ओर से खेत में जलाई गई गेहूं की पराली से मौलापुरवा गांव पूरी तरह से जल गया। गांव के लोग बेबस आग में घर को जलते देखते रह गए। महसी, मिहीपुरवा, नानपारा, पयागपुर, कैसरगंज, जरवलरोड, फखरपुर, गजाधरपुर, बौंडी, रिसिया, रामगांव में कई जगह बिजली के खंभों पर पेड़ गिर जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
Post Views: 668