लखनऊ, 11 जून । श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त किया गया। हनुमान गढ़ी के पास मोहम्मद सलीम (30, बहराइच) को संदिग्ध गतिविधियों के लिए हिरासत में लिया गया। अयोध्या के एसएसपी राजेश श्रीवास्तव (48) ने बताया, “सलीम के पास से एक संदिग्ध पत्र मिला, जिसकी जांच चल रही है।”मंदिर में प्रतिदिन 50,000 श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के सचिव चंपत राय (65) ने कहा, “श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता है।” राम जन्मभूमि थाने के इंस्पेक्टर अजय मिश्रा (40) ने बताया, “200 अतिरिक्त पुलिसकर्मी और 50 सीसीटीवी कैमरे तैनात किए गए हैं।” यह खबर सुबह के अखबारों में शामिल नहीं थी, क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था दिन में लागू हुई।