HomePOLITICSआज़मगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास पर किया भाजपा पर अखिलेश ने...

आज़मगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास पर किया भाजपा पर अखिलेश ने ज़बानी हमला

लखनऊ (सवांददाता) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने अाज भाजपा सरकार पर ज़बानी हमला बोलते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन में एक्सप्रेस -वे का श्रय अपनी सरकार को दिया है वो सपा सरकार की देन है। लेकिन सरकार ने समाजवादी हटा दिया। सरकार ने टेंडर में घपला कर दिया है। एक्सप्रेस वे के लिये हमने किसानों से जमीन ली थी। भाजपा के पास अपना दिखाने के लिए कोई काम नहीं है। इसलिये वह हमारे काम को वह अपना बता रहे है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार कई योजनाओ पर फेल हुई है। क़ानून व्यवस्था के नाम पर आम आदमियों में इतना भय है , इतनी अराजकता है , जिसकी कोई हद नही । आगरा एक्सप्रेस वे सबसे कम समय मे सपा सरकार ने बनाया था , यह एक उदाहरण था , आगरा एक्सप्रेस वे जितने कम समय मे बना था आज तक कही ऐसा नही बना है । घोषणा पत्र में हमने पहले ही एक्सप्रेस वे बनाया था , ये समाजवादी पूर्वांचल वे था , इन्होंने समाजवादी हटा दिया। ये पूरी योजना हमारी बनाई हुई थी। प्रधानमंत्री को तो पता नही है कि मुख्यमंत्री ने बनारस को हटा दिया है । टेंडर किया गया कुछ और दिखा रहे है जब्कि कुछ और ही है । लगाता है कि सरकार धोखा दे दे रही। अापके पास तो बहुत पैसा है जीएसटी से तो आप और मालदार हो गये है विकास कराइये। मुख्यमंत्री ने तो प्रधानमंत्री को भी धोखा दे दिया है। हमारे काम को अपना बताकर उनसे उदघाटन कराया जा रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read