ज़की भारतीय
लखनऊ ,संवाददाता |देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 49391 है, जिसमें 14182 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है और देश में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 33514 है। पूरे देश में अब तक कोरोना से 1694 लोगों की जान जा चुकी है।
लखनऊ,संवाददाता | कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए अगर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन पर ध्यान नहीं दिया जाता तो आज हर घर में एक काम से काम कोरोना से संक्रमित मरीज़ अवश्य होता | जिस तरह से हमारे भारत में कोविड- 19 पैर पसार रहा है वो हैरत में डालने के लिए बहुत है, इतनी सक्रियता के बावजूद हमारे देश में कोरोना अपनी छाप छोड़ने में पीछे नज़र नहीं आ| रहा है| कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 1233 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की जानें जा चुकी हैं । राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या 16,758 हो गई है और मरने वालों की कुल संख्या 651 बताई गई है।
गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 380 नए मामले सामने आए हैं। गुजरात में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6625 हो गई है, जिसमें 1500 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि गुजरात में कोरोना संक्रमण से 396 लोगों की मौत हो चुकी है।इसी तरह यदि आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो कोरोना भारत में भी पीछे हटने को तैयार नहीं है ,ये ज़रूर है की इस वायरस से जंग तभी की जा सकती है जब आप अपने घरों में रहें और अगर ज़रूरी काम से बहार निकलना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंसिंग अवश्य बनाएं | अगर आप इस वायरस से दुरी बनाए रहेंगे तो आप इस वायरस की ज़द पर नहीं आएँगे वरना ये आप के निकट आने के बाद आपको बीमार ज़रूर कर देगा ,क्योंकि ये वायरस आपके घर तब तक नहीं आने वाला जब तक आप इसे अपने साथ अपने घर नहीं लाएंगे | लेकिन लाख समझाने के बाद भी जनता नहीं मान रही है जिसके कारण मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है | इधर शराब की दुकाने खुलने और उन दुकानों पर लगने वाली भीड़ से कोरोना का खतरा और बढ़ गया है , उत्तर प्रदेश सरकार को अगर अपना ख़ाली हुए राजस्व कहते को भरना है तो शराब की बिक्री भी ऑन लाइन करे जिससे शराबियों की लत भी पूरी हो जाए और सरकार भी राजस्व में मज़बूत हो जाए | यही नहीं सूत्र बताते हैं की आज ही गुटका पर लगे प्रतिबन्ध को भी हटाया गया है जो शायद ठीक ही है लेकिन अब सिगरेट पर से भी प्रतिबन्ध हटा दिया जाए ,क्योंकि जिस तरह पान मसाले को महंगे दामों में बेचा जा रहा है और खाने वाले प्रतिबन्ध लगे होने के बावजूद खा रहे हैं ठीक इसी तरह सिगरेट भी महंगे दामों पर आज भी बिक रही है | यदि सरकार की ओर से लगा प्रतिबन्ध हैट जाए तो सरकार को एक अच्छा खासा टैक्स पुनः मिलने लगेगा |