लखनऊ, 14 अक्टूबर। रामपुर से समाजवादी पार्टी सांसद आजम खान ने वाई कैटेगरी सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया, कहा कि कोई लिखित आदेश नहीं मिला और सरकारी खर्च नहीं उठा सकते। जेल से रिहाई के 20 दिन बाद बहाल हुई सुरक्षा को ठुकराते हुए उन्होंने कहा कि यह उनकी गरिमा के विरुद्ध है। प्रशासन ने सुरक्षा बहाल की थी, लेकिन आजम ने इसे राजनीतिक दबाव का हिस्सा बताया। यह फैसला उनके समर्थकों में चर्चा का विषय बना।



