लखनऊ (सवांददाता) आल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड ने अयोध्या में राममंदिर मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि सुप्रीमकोर्ट के फैसले का मुसलमान खैर मक़दम करेगा चाहे वो मस्जिद के हक़ में हो ये फिर मंदिर निर्माण के हक़ में | ये बात आज ज़फ़रयाब जिलानी ने एक पत्रकार वार्ता में कही है | आज इस मामले को लेकर पत्रकारवार्ता में जफरयाब जिलानी, डॉ आसमा जेहरा आदि मौजूद थे | प्रेस वार्ता में उपस्थित बोर्ड के सभी ज़िम्मेदार पदाधिकारियों ने कहा कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिस तरह से कुछ लोग दबाव बना रहे हैं सुप्रीमकोर्ट और सरकार इसका संज्ञान ले। इसके अलावा भी बोर्ड ने मुस्लिम समाज से जुड़े कई मामलों पर चर्चा की और एक सवाल के जवाब में तीन तलाक को शरीयत और महिलाओं के खिलाफ करार दिया गया।