अब गलत बिजली बिल आने से परेशान मत हों , झटपट पोर्टल हो रहा है तैयार
लखनऊ, संवाददाता | उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन का झटपट पोर्टल पूरी तरह उपभोक्ता फ्रेंडली बनाया जाएगा | इस पोर्टल पर उपभोक्ताओं को विद्युत भार बढ़ाने घटने की सुविधा, स्थान परिवर्तन की सुविधा, नाम परिवर्तन की सुविधा के साथ ही गलत बिलों को ठीक कराने की सुविधाएं भी दी जाएगी | इसके लिए पोर्टल में जरूरी तकनीकी सुधार 100 दिन के अंदर किए जाएंगे |
पावर कारपोरेशन की समीक्षा के दौरान ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने झटपट पोर्टल में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी सुधार हर हाल में 100 दिन के अंदर करने के निर्देश दिए हैं | ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं को सही बिल समय पर मिले और उन्हें बिल का भुगतान करने के लिए बिजली घर ना जाना पड़े , गांव या मोहल्ले में ही बिल भुगतान की सुविधा मिले ,इसके लिए जन सुविधा केंद्र ,स्वयं सहायता समूह, सरकारी राशन की दुकान के माध्यम से बिल जमा कराया जाए |
उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पहले ही गर्मियों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं | उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विद्युत कनेक्शन के सभी लंबित आवेदन तय अवधि में जारी कर दिए जाएं |कारपोरेशन पर 90 हज़ार करोड़ का घाटा है | ऐसे में सभी बकायदा उपभोक्ताओं के दरवाजे खटखटा कर उन्हें भुगतान के लिए प्रेरित करें ,डिस्कनेक्शन कोई विकल्प नहीं है | इसका ख़ास ध्यान रखा जाए |उपभोक्ताओं के मोबाइल पर बिल के s.m.s. में ही भुगतान का लिंक अवश्य रहे | बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनका आभार प्रकट किया जाए |
मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं सेवाओं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास और राजस्व से जुड़े सभी लक्ष्यों के निर्धारण जूनियर इंजीनियर तक के स्तर सुनिश्चित हो ,इसके लिए आईटी टूल्स का भी उपयोग हो |डैशबोर्ड पर हर जेई को लक्ष्य दिखे | जेई से लेकर चेयरमैन तक की परफारमेंस को एसीआर से जोड़ा जाए |
Post Views: 1,053