HomeUTTAR PRADESHअब कम हो रहा है कोरोना संक्रमण का प्रभाव

अब कम हो रहा है कोरोना संक्रमण का प्रभाव

लखनऊ, संवाददाता | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया था | उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण ने अपने पैर पसारना शुरूकिए थे उससे प्रदेश में मौतों के आंकड़ों ने सबको परेशानी में डाल दिया था| लोगों में एक दहशत थी | किसी ने अपने भाई को खो दिया था, किसी ने अपने माता पिता तो किसी ने अपनी मां और भाई बहन को खोया था | लाशों का भयानक दृश्य सारी दुनिया ने अपनी आँखों से देखा था |कहीं लाशों को जलने के लिए लकड़ी नहीं थी तो कहीं लाश को दफन करने वालों की कमी थी | और कहीं लाशों को नदियों में बहता हुआ देखा गया तो कहीं मानवता का लबादा तार तार होते हुए देखा गया | इस कोरोना वायरस ने लोगों को ऐसा दर्द दिया है जिसे भूल पाना संभव नहीं |

बहरहाल उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या अब कम होती नजर आ रही है | यही नहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी यह आंकड़े बहुत तेजी से बदल रहे हैं |
गुरुवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में यूपी में बीते 24 घंटों में 17775 कोरोना वायरस संक्रमित केस मिले हैं | प्रदेश भर में 28 मौतें हुई हैं | और लखनऊ में 856 नए मामले सामने आए हैं | और 35 लोगों की जान भी चली गई है | इस नई जांच रिपोर्ट से पता चला कि उत्तर प्रदेश में रिकवरी रेट 86 प्रतिशत बढ़ गया है |
उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू कोरोना वायरस को कम करने में काफी असरदार साबित हुआ है | बीते 24 घंटों में यूपी मैं जो रिपोर्ट आई है उसके मुताबिक बीते 24 घंटों में 19425 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट रहे हैं | अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस 204 658 लाख है | इससे पता चलता है कि प्रदेश में रिकवरी रेट अब बढ़कर 86 प्रतिशत हो गया है | जबकि यूपी में कुल 15 80 90 लाख केस है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read