HomePOLITICSअब्दुल्लाह आज़म को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
अब्दुल्लाह आज़म को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
लखनऊ, संवाददाता | समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री और मौजूदा समय के सांसद आजम खान के बेटे और रामपुर की स्वार सीट से विधायक अब्दुल्ला आजम खान की परेशानियां टलने का नाम नहीं ले रही हैं |
2 जन्म प्रमाणपत्र के मामले के कारण कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधायकी सदस्यता रद्द की थी | इसी कारण हाईकोर्ट ने रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर भी चुनाव कराने का आदेश जारी कर दिया है | हाईकोर्ट के इसी फैसले को लेकर अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है | जिसकी सुनवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में वो अगले सप्ताह सुनवाई करेगी |
बताते चलें कि हाईकोर्ट ने यह कहते हुए अब्दुल्ला आजम खान की विधायकी रद्द कर कर दी थी कि साल 2017 में उनकी उम्र चुनाव लड़ने के लिए कम थी |
चुनाव के वक्त न्यूनतम निर्धारित 25 साल की उम्र नहीं होने की वजह से उनका निर्वाचन रद्द किया था | हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब्दुल्ला आजम की विधायकी चली गई थी |
अब्दुल्ला के खिलाफ बसपा के उम्मीदवार रहे नवाब काजिम अली ने चुनाव आयोग में अर्जी दाखिल की थी, अर्जी में अब्दुल्ला पर फर्जी दस्तावेजों की मदद से चुनाव लड़ने का आरोप लगाया था | फिलहाल याचिकाकर्ता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है |
Post Views: 904