अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने की सड़क जाम
लखनऊ,संवाददाता | हमीरपुर में अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा काटा । मामला हमीरपुर जिले के विंवार थाना क्षेत्र के सायर गांव का है। यहां सैकड़ों किसानों ने विचार मौदहा मार्ग में जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
दरअसल ये किसान गौशाला से अन्ना जानवरों को छोड़े जाने से परेशान थे और जिला प्रशासन से कई बार अन्ना जानवरों पर लगाम लगाने की मांग कर चुके थे। इसके उपरांत भी गौशाला में अन्ना जानवरों को रखने वजह ग्राम प्रधान के लोग जानवरों को गौशाला से बाहर छोड़ देते थे। जिससे किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। सोमवार को सैकड़ों किसानों ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया ।जिसके बाद बीडीओ पंचायत और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाते हुए किसानों को जल्द से जल्द राहत देकर अन्ना जानवरों पर लगाम लगाने का वादा किया है।
Post Views: 793