चेल्लम के जुलूस में नई नई चीज़ों से बचे:उलेमा ए कराम
लखनऊ,संवाददाता। पिछले कई सालों से चेहल्लुम के जुलूस में नई-नई चीजों को शरीक करके जुलूसे अजादारी के तकद्दूस और एहतराम को कम करने की कोशिश की जा रही थी, जिसको देखते हुए शहर के कुछ नौजवानों ने ओलमा ए कराम से रास्ता किया और इस बात पर अफसोस का इजहार किया,लखनऊ की अजादारी जो पूरी दुनिया में मशहूर है उसको खराब किया जा रहा है। इस सिलसिले में नौजवानों ने आयतुल्लाह हमीदुल हसन साहब, रुहुल मिल्लत मौलाना आगारूही साहब, मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी साहब ,मौलाना सैफ अब्बास साहब और मौलाना फरीदुल हसन से मुलाकात की और तमाम ओलमा ने इस बात से इत्तेफाक किया के चेहल्लुम के जुलूस में नई चीज को ना शरीक किया जाए। और कदीमी रिवायत से जुलूस को बरामद किया जाए। लिहाजा मोमिनीन जुलूस के तकद्दुस को काएम रखें और जुलूस में ख्वातीन जियारत की गरज से तशरीफ लाए उलेमा ने अपनी तहरीर देकर नौजवानों के साथ इत्तेफाक किया है।