HomePOLITICSअखिलेश यादव ने किया आज़मगढ़ सदर लोकसभा सीट से नामांकन

अखिलेश यादव ने किया आज़मगढ़ सदर लोकसभा सीट से नामांकन

लखनऊ (संवाददाता) सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज आजमगढ़ सदर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है । इस दौरान सपा समर्थकों ने अखिलेश यादव का ज़ोरदार स्वागत किया ,हर तरफ एक ”आवाज़ अखिलेश यादव ज़िंदाबाद” ही गूंज रही थी | इससे पहले अखिलेश यादव सुबह लगभग 11 बजे निजी हवाई जहाज से अमौसी एयरपोर्ट से प्रस्थान कर वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ से वह हेलिकाप्‍टर से आजमगढ़ पुलिस लाइन हेलीपैड के लिए रवाना हो गए। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस लाइन पहुंचे तो सपा और बसपा कार्यकताओं ने उनका जोरदार स्‍वागत किया। यहां से निकल कर जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में अपना नामांकन करने पहुंचे। नामांकन के बाद सिधारी थाना के बैठौली तिराहा के दक्षिण बाग में यादव ने जनसभा को संबोधित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read