लखनऊ, 11 अक्टूबर। रामपुर में सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के सवालों पर आजम खान ने कहा, “उनका सवाल उन्हीं से पूछिए।” यह बयान आजम के जेल से रिहाई के बाद पहली मुलाकात के बाद आया। उधर, अपनी जनता पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने आजम से शनिवार दोपहर बंद कमरे में 1 घंटे मुलाकात की और कहा, “इतनी दरिंदगी इमरजेंसी में भी नहीं हुई। भाजपा सरकार आजम पर झूठे मुकदमे चला रही है।”
8 अक्टूबर को अखिलेश ने रामपुर पहुंचकर आजम से 2 घंटे बंद कमरे में बात की। आजम ने कहा, “सब तिनका-तिनका हो गया।” स्वामी की मुलाकात में दोनों ने सपा-आजपा गठबंधन पर चर्चा की। अखिलेश ने कहा, “आजम पर केस भाजपा का रिकॉर्ड बनाने का तरीका है।” आजम ने रामपुर सांसद मोहिबुल्लाह को “बड़ा आलिम” कहा लेकिन मिलने से इनकार किया।
यह मुलाकातें 2027 चुनावों से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने का संकेत दे रही हैं। आजम ने कहा, “मुकदमा चला तो जेल चले जाएंगे।” सपा ने आजम के केस वापसी का वादा किया। स्वामी प्रसाद ने मुलाकात के बाद कहा कि भाजपा की साजिशों का पर्दाफाश होगा।



