लखनऊ, 26 अक्टूबर। लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र में डीएम आवास के ठीक सामने पार्किंग में खड़ी कार के अंदर सुबह करीब 9:30 बजे एक 28 वर्षीय युवक ईशान गर्ग ने खुद को गोली मार ली। घटना इतनी सनसनीखेज़ थी कि इलाके में हड़कंप मच गया—पास ही तैनात पुलिसकर्मियों ने फायर की आवाज़ सुनते ही तुरंत कार की ओर दौड़ लगाई। ईशान, जो दिल्ली के एक प्राइवेट फाइनेंशियल फर्म में जॉब करता था, लखनऊ अपने परिवार से मिलने आया हुआ था। कार में मिले सुसाइड नोट के मुताबिक, शादी के लिए परिवारिक दबाव और नौकरी की तनावपूर्ण स्थिति ने उसे यह कदम उठाने पर मजबूर कर दिया। नोट में लिखा था, “जिंदगी बोझ बन गई है, माफ करना मम्मी-पापा।”
पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक टीम बुलाई, जो कार से खाली रिवॉल्वर (कैलिबर .32), दो कारतूस और नोट बरामद किया। ईशान को सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीएम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि गोली दाहिनी कनपटी में मारी गई थी, जो तत्काल मौत का कारण बनी। ईशान के पिता, जो लखनऊ के एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं, ने बताया कि बेटा पिछले हफ्ते ही दिल्ली से लौटा था और शादी की बात पर डिप्रेशन में था। परिवार ने कहा, “हमने कभी सोचा नहीं था कि इतना दबाव उसे तोड़ देगा।”
यह घटना लखनऊ के हाई-प्रोफाइल इलाके में हुई। पुलिस ने IPC की धारा 174 (अनैच्छिक मौत की जांच) के तहत केस दर्ज किया।



