HomeUTTAR PRADESH23 नवंबर से खुल जाएंगे प्रदेश भर के विश्वविद्यालय और कॉलेज

23 नवंबर से खुल जाएंगे प्रदेश भर के विश्वविद्यालय और कॉलेज

लखनऊ,संवाददाता | कोरोना महामारी के चलते मार्च से यूपी के विश्वविद्यालय और कॉलेज बंद चल रहे थे लेकिन अब 8 महीने बाद फिर से विश्वविद्यालय और कॉलेजों को कुछ शर्तों के साथ खोले जाने के आदेश दे दिए गए हैं | उच्च शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला मजिस्ट्रेट और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार को आदेश भेजकर कहा गया है कि कक्षाएं फिर से शुरू की जाएं | साथ ही ये भी कहा गया है कि कक्षाएं ऐसे चलाईं जाएं कि कैंपस में छात्रों की भीड़ न इकट्ठी हो |

23 नवंबर से प्रदेश भर के विश्वविद्यालय और कॉलेज खोल दिए जाएंगे ,लेकिन इन विश्वविद्यालय और कॉलेजों में 50 प्रतिशत छात्र छात्राओं की ही उपस्थिति होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं | केवल वही शैक्षणिक संस्थान खुलेंगे, जो कन्टेनमेंट जोन के बाहर होंगे। यही नहीं कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले शिक्षक , स्टूडेंट्स और कर्मचारियों को विश्वविद्यालय और कॉलेजों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read