लखनऊ (सवांददाता)। बचपन में उड़नखटोले की कहानिया सुनते -सुनते अपनी माँ की गोद में सोने वाले बच्चे अब जवानी में उड़नखटोले का सच अपनी आँखो से देखने वाले है| क्योकि अब आप उस उड़नखटोले को देखेंगे जो आपको मंजिल तक पहुंचने के लिए उड़नखटोला बनकर आपके घर तक पहुंच जाएगा| ज़ाहिर है कि आप इसे पड़कर हैरत में पड़ गए होंगे| लेकिन आसमान पर उड़ने वाला हवाई जहाज जब बना होगा उस समय भी लोग हैरत में पड़े होंगे| लेकिन आज जिस उड़नखटोले का उल्लेख हो रहा है वो कोई और उड़नखटोला नहीं बल्कि एक ऐसी टैक्सी है जो आप के बुक कराने के बाद आपके घर उड़कर आएगी और आपको आपकी मंजिल तक उड़नखटोला बनकर आसमान की सैर कराती हुई आपकी मंजिल तक पंहुचा देगी| ब्रिटेन की इंजन निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने इस सप्ताह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हील के निर्माण की योजना का खुलासा किया है। कंपनी ने इसे फ्लाइंग टैक्सी नाम दिया है, जो जमीन से हवा में उड़ सकती है और आसानी से लैंड भी कर सकती है। कंपनी ने बताया कि इसकी आयु पांच साल तक हो सकती है। लंदन की एयरोस्पेस कंपनी ने हैम्पशायर के एक एयर शो में पहली बार इसका प्रदर्शन किया। रोल्स ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह इसके इलेक्ट्रिक वर्जन के प्रोटोटाइप लैंडिंग एंड टेक-ऑफ व्हीकल का निर्माण अगले डेढ़ सालों के भीतर कर लेंगे, साथ ही 2020 तक इसे लांच कर देने की योजना है। रोल्स रॉयस एनटोल प्लेन में कुल चार और पांच लोगों के बैठने की जगह होगी, जो 200 माइल प्रति घंटे की रफ्तार से हवा में उड़ेगी। एक बार चार्ज होने पर यह 805 किलोमीटर तक उड़ने में सक्षम होगा। रोल्स रॉयस इस टैक्सी में अपनी एम250 गैस टरबाइन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर 500 किलोवाट की ऊर्जा उत्पन्न करेगी। इसमें कम आवाज करने वाला इंजन इस्तेमाल होगा। इसके हाईब्रिड डिजाइन के चलते इसे बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा। इसमें लगे विंग 90 डिग्री तक घूम सकेंगे, जिससे यह सीधा टेकऑफ और लैंडिंग कर सकेगा।