HomeCrime10 वर्षीय बच्चे ने अपहरणकर्ताओं से कराया खुद को आज़ाद

10 वर्षीय बच्चे ने अपहरणकर्ताओं से कराया खुद को आज़ाद

लखनऊ (सवांददाता) थाना आलमबाग क्षेत्र के रहने वाले 10 वर्षीय शिवम ने आज अपने को अपहरणकर्ताओं से खुद ही बड़ी मेहनत और बहादुरी के साथ आज़ाद करा लिया| इस घटना को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने तब अंजाम दिया जब शिवम अपने घर के बाहर जा रहा था | बदमाशों ने शिवम को मुँह दबाकर उसका अपहरण कर लिया और उसे मोटरसाइकिल से लेकर भागने लगे, लेकिन शिवम ने अपनी बहादुरी से काम लिया और खुद ही अपने को बदमाशों के चंगुल से आज़ाद करा लिया और सकुशल अपने घर पहुंच गया| पब्लिक रिस्पांस विहिकिल- 0483 ने घटना के बारे में थाना आलमबाग को अवगत करवाया | यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी 100 ने शिवम की बहादुरी की प्रसंशा की है | इस मामले में पुलिस अज्ञात किडनैपर की तलाश में लग गई है |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read