HomeINDIA1 जून से खुल रहे हैं धार्मिक स्थल ,फिर होगी मस्जिदों में...

1 जून से खुल रहे हैं धार्मिक स्थल ,फिर होगी मस्जिदों में नमाज़ मंदिरों में पूजा

कोरोना वायरस ने पड़वाए थे धार्मिक स्थलों पर ताले

लखनऊ ,संवाददाता | मंदिरों में होगी पूजा ,मस्जिदों में होगी नमाज़ और अन्य धार्मिक स्थलों को भी खोला जाएगा | मैंने अपनी उम्र में पहली बार ऐसा देखा कि जिन मंदिरों ,मस्जिदों ,गुरुद्वारों और गिरजा घरों सहित इमामबाड़ों में पहुंचकर लोग ईश्वर ,अल्लाह ,गॉड से अपनी परेशानियों के समाधान हेतु प्रार्थना करते थे ,उनपर इस कोरोना वायरस ने ताले पड़वा दिए | जिसका दुःख सभी धर्मों के मानने वालों के दिलों में है | इस सन 2020 को हज़ारों वर्ष गुज़र जाने के उपरान्त भुलाया नहीं जा सकेगा ,क्योंकि इस वायरस का उल्लेख आने वाले इतिहास के सीनों पर दर्ज कर दिया जाएगा |
बहरहाल बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना संकट काल के बीच लॉकडाउन पर बड़ा फैसला ले लिया है। पश्चिम बंगाल में 1 जून से धार्मिक स्थल आम जनता के लिए खोले जाएंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को इस बात की घोषणा की है | उन्होंने कहा कि धार्मिक स्‍थलों पर एक समय में केवल 10 लोगों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी। हालाँकि उन्होंने धार्मिक स्थलों को खोले जाने के साथ साथ एक ये भी शर्त लगाई है कि धार्मिक स्थलों में बड़ी संख्‍या में भीड़ को एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी। इसके लिए ममता बनर्जी ने कहा है कि धार्मिक स्‍थलों पर भीड़ इकट्ठी न हो और वहां आने वाले लोग सामाजिक दूरी का पालन करें। साथ ही सैनिटाइज़ेशन की भी व्ययवस्था हो | उन्होंने कहा कि धार्मिक स्‍थलों की प्रबंध कमेटी इसकी जिम्‍मेदारी निभाएगी | साथ ही उन्होंने कहा है ,धार्मिक स्‍थलों पर किसी बड़े उत्‍सव के आयोजन की फ‍िलहाल अनुमति नहीं दी जा रही है | यही नहीं ममता बनर्जी ने ये भी साफ़ कर दिया है कि राज्‍य में 8 जून से सरकारी काम पूरी तरह से शुरू कर दिए जाएंगे | ममता बनर्जी ने कहा कि श्रमिक ट्रेनों के नाम पर केंद्र सरकार कोरोना एक्‍सप्रेस चला रही है। उन्‍होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पिछले दो महीने से कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने में पूरी तरह सफल रहा था ,लेकिन श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन चलने और राज्‍य के बाहर से आए लोगों की वजह से कोरोना वायरस के मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है |
उन्होंने ये भी बताया कि जो लोग राज्‍य के बाहर से आ रहे हैं उन्‍हें स्‍कूलों में क्‍वॉरन्‍टीन किया जाएगा और 7 दिन बान यदि उनका टेस्‍ट निगेटिव आता है तब उन्‍हें उनके घर जाने दिया जाएगा। अगर टेस्‍ट पॉजिटिव आता है तो उन्‍हें क्‍वॉरन्‍टीन किया जाएगा।
उन्‍होंने चाय और जूट उद्योग को 100 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की भी अनुमति एक जून से प्रदान कर दी है। जबकि स्‍कूल और कॉलेज जून माह में भी बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read