
लखनऊ,29 अप्रैल। लखनऊ में आज दोपहर ‘महिला शक्ति रिक्शा’ योजना की शुरुआत हुई, जिसके तहत 120 महिलाओं को इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाने का प्रशिक्षण और मुफ्त रिक्शा प्रदान किया गया। यह पहल उत्तर प्रदेश सरकार और एक सामाजिक संगठन के सहयोग से शुरू हुई। लखनऊ की मेयर ने कहा, “यह योजना महिलाओं को आर्थिक आजादी देगी और शहर में सुरक्षित परिवहन को बढ़ाएगी।” पहले दिन 60 महिलाओं ने गोमती नगर में रिक्शा चलाकर अपनी यात्रा शुरू की।
क्यों खास: यह योजना महिला सशक्तिकरण और शहरी गतिशीलता के लिए एक प्रेरणादायक कदम है।



