HomeCrimeयूपी एसटीएफ ने किए लखनऊ में दो तस्करो को गिरफ्तार: 295 जिंदा...

यूपी एसटीएफ ने किए लखनऊ में दो तस्करो को गिरफ्तार: 295 जिंदा तोते और 355 दुर्लभ अमृत तोते जब्त

लखनऊ, 20 अक्टूबर । वन्यजीव तस्करी पर लगाम लगाने वाली यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की। बंडा रोड पर चेकिंग के दौरान दो तस्करों को पकड़ा गया, जिनके पास 295 जिंदा तोते और 355 अमृत तोते (दुर्लभ प्रजाति) बरामद हुए। आरोपी मुरादाबाद से गोरखपुर ले जा रहे थे, जहां इन्हें विदेशी बाजार में बेचने का इरादा था। एसटीएफ अधिकारी ने बताया, “तोतों को डिब्बों में ठूंसे रखा था। अमृत तोता की कीमत 50 हजार तक है, कुल वैल्यू 2 करोड़।” तस्करों ने नेपाल रूट से तस्करी का कबूल किया। वन विभाग ने पक्षियों को रेस्क्यू सेंटर भेजा। यह कार्रवाई पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण है, खासकर त्योहारों के मौसम में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read