लखनऊ, 20 मई । निगोहां थाना क्षेत्र के मीरकनगर में एक विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। 26 वर्षीय शालिनी ने अपने घर में कमरा बंद कर फांसी लगा ली। मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाया है। शालिनी के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति और सास दहेज के लिए ताने मारते थे।घटना के बाद मायके वालों ने ससुराल पहुंचकर हंगामा किया और दामाद की पिटाई की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और दहेज हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ससुराल पक्ष से पूछताछ जारी है।