लखनऊ, 16 सितंबर ।गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र के एक गांव में मवेशी तस्करों पर पुलिस छापेमारी के दौरान 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि तस्करों ने भागते समय गोली चलाई, जो दीपक को लगी, जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से यह हादसा हुआ। दीपक एक स्थानीय कॉलेज में बीए का छात्र था और अपने खेत पर काम कर रहा था। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड को तीन घंटे तक जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। एसएसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि तस्करों की धरपकड़ के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।