HomeINDIAहिंदू देवी-देवताओं के अपमान का मामला सुप्रीम कोर्ट में
हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का मामला सुप्रीम कोर्ट में
लखनऊ,संवाददाता | हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न पर वेब सीरीज तांडव का विरोध तेजी से बढ़ता जा रहा है | वेब सीरीज के उन अंशों को हटाए जाने की मांग चल रही है जिसमें देवी देवताओं का अपमान किया गया है | इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील गौरव द्विवेदी ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को पत्र याचिका भेजकर हिंदू देवी देवताओं को अपमानित करने पर रोक लगाने के लिए दखल देने की मांग की है | वकील का कहना है कि पूरे देश में तांडव को लेकर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं | इस वेब सीरीज के जरिए हिंदुत्व को टारगेट करके आपत्तिजनक कंटेंट परोसे जा रहे हैं |
सेंसर बोर्ड इनके कंटेंट पर नजर रखें
वकील ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की कंटेंट हेड अर्पणा पुरोहित को पक्षकार बनाते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है ,साथ ही लिखा कि वेब सीरीज सेंसर बोर्ड के दायरे में नहीं आती है इसलिए सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वह राज्य सरकार को निर्देशित करें कि ऐसे वेब सीरीज के प्रोडक्शन की सुपरवाइजर बॉडी बनाएं और सेंसर बोर्ड को अधिकार दिया जाए कि वह इनके कंटेंट पर नजर रखें |
Post Views: 1,163