HomeUTTAR PRADESHहम लिखते-लिखते, आप पढ़ते-पढ़ते थक चुके कोरोना

हम लिखते-लिखते, आप पढ़ते-पढ़ते थक चुके कोरोना

लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस ने अपनी दहशत के ऊँचे होते जा रहे पारे को निरंतर गिरने नहीं दिया है | कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं। अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार के 11 मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं | यही नहीं दो मंत्रियों की कोरोना जान भी ले चुका है।
बुधवार को योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनसे पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटव पाए गए थे। उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। इनके साथ ही यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी संक्रमितों में शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ ख़ास तौर से कोरोना की गिरफ्त से आज़ाद नहीं हो पा रही है | लखनऊ में आज भी कोरोना वायरस ने 759 लोगों को अपनी चपेट में लिया है |
यूपी में पिछले चौबीस घंटों में सर्वाधिक 1,21,253 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 5,124 लोग पॉजिटिव पाए गए। अब राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 1,98,774 पहुंच गया है। वहीं 24 घंटे में 73 और लोगों की मौत हुई है और अब तक यह खतरनाक वायरस 3,059 लोगों की जान ले चुका है। वहीं अब एक्टिव केस बढ़कर 49575 हो गया है। बीते 24 घंटे में जिन 73 लोगों की मौत हुई उनमें कानपुर के 18, लखनऊ के 12, गोरखपुर के सात, प्रयागराज के चार, वाराणसी व सिद्धार्थनगर के तीन-तीन, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, बस्ती, मैनपुरी व रायबरेली के दो-दो, सहारनपुर, आजमगढ़, बाराबंकी, गोंडा, पीलीभीत, संत कबीर नगर, सीतापुर, प्रतापगढ़, बिजनौर, मऊ, फर्रुखाबाद, कौशांबी व बांदा का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

उत्तर प्रदेश सरकार के 11 मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और दो मंत्रियों की जान भी जा चुकी है । बुधवार को योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनसे पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटव पाए गए थे। उन्हें लखनऊ में स्थित संजय गांधी पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। इनके साथ ही यूपी सरकार में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी संक्रमितों में शामिल है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। वहीं, लखनऊ में मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर और बाराबंकी में बीजेपी सांसद उपेन्द्र सिंह रावत की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने ट्वीट में कहा कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर कोविड-19 का टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। उन्होंने कहा कि जो लोग भी बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी कोरोना जांच करवाएं। वहीं, मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने एक वीडियो संदेश ट्वीट कर कहा कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को कोरोना जांच कराने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर कोविड-19 की जांच कराई, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले उन्होंने 19 तारीख को जांच कराई थी, जिसमें वह निगेटिव आए थे।

कोरोना वायरस से संक्रमित होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान की बीती 16 अगस्त को और इससे पहले दो अगस्त को प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। अभी तक कोरोना वायरस से जो मंत्री संक्रमित हो चुके हैं उनमें ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह,स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र ,सिंह, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी और श्रम निर्माण एवं परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष ठाकुर रघुराज सिंह शामिल हैं। इनके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read