HomeINDIAस्टार प्रचारक मामले में चुनाव आयोग ने मुंह की खाई
स्टार प्रचारक मामले में चुनाव आयोग ने मुंह की खाई
लखनऊ ,संवाददाता | चुनाव आयोग द्वारा स्टार प्रचारक का दर्जा समाप्त किए जाने के आदेश के विरुद्ध आज कमलनाथ की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को कमलनाथ के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है । इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने उच्च न्यायालय में 31 अक्टूबर को एक याचिका दायर की थी। उन्होंने सर्वोच्च अदालत में निर्वाचन आयोग द्वारा स्टार प्रचारक का दर्जा समाप्त किए जाने संबंधी फैसले को चुनौती दी थी । सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई के बाद चुनाव आयोग के आदेश पर रोक लगा दी है ।
बताते चलें कि चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा 30 अक्टूबर को रद्द कर दिया था।
Post Views: 1,507