HomePOLITICSसुल्तानपुर में आज राहुल गाँधी की विशाल जनसभा, राफेल पर फिर गरजे...
सुल्तानपुर में आज राहुल गाँधी की विशाल जनसभा, राफेल पर फिर गरजे राहुल गाँधी
लखनऊ (सवांददाता) सुल्तानपुर में आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई कटाक्ष किये | उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अगर वाकई उनका सीना 56 इंच का है तो वो मेरे चार सवालों के जवाब दे दें | इसी के साथ-साथ एक बार फिर उन्होंने राफेल मुद्दे को उठते हुए नरेंद्र मोदी से सवाल किया है कि अनिल अम्बानी को राफेल क्यों दिया गया है |
राहुल ने कहा कि 526 करोड़ रुपए का राफेल हवाई जहाज 16 हजार करोड़ में क्यों खरीदा गया । इसको एचएएल से क्यों छीना गया । राहुल ने मोदी पर एक बड़ा तंस करते हुए कहा कि मैंने इनसे पांच चुनाव लड़े हैं, जिनमे कर्नाटक, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान शामिल है। उन्होंने कहा कि मोदी ने वादा किया था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार दूंगा। किसानों को सही दाम दूंगा। पंद्रह लाख रुपए बैंक एकाउंट में डालूंगा चुनाव में इस बार अपने ही वादों के बारे मे एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।
Post Views: 760