HomeCITYसीएम हेल्पलाइन के 26 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, शहर में कुल संक्रमितों की...

सीएम हेल्पलाइन के 26 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 79

लखनऊ ,संवाददाता | शहर में कोरोना वायरस का क़हर मौत बनकर बरसता जा रहा है | कई नए इलाकों में भी इस खतरनाक वायरस ने अपनी हाज़री लगाकर शहर वासियों को दहशत ज़दा कर दिया है | सरकार की तरफ से लॉकडाउन में ढील दिए जाने के उपरान्त भी सड़कों पर पसरा सन्नाटा साफ़ लफ़्ज़ों में लोगों के खौफ का ज़िक्र कर रहा है | जबतक लॉक डाउन में ढील नहीं दी गई थी तब तक ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हर व्यक्ति घर में रहते रहते ऊब चूका है ,लेकिन लॉकडाउन में ढील होने के बाद कोरोना के खौफ ने फिर से सड़कों पर सन्नाटा मचा दिया है |

राजधानी में सोमवार को 36 लोगों में संक्रमण मिला | इनमें से तीन एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, 26 सीएम हेल्पलाइन के कर्मचारी, दो लालकुआं, तीन जानकीपुरम, एक डालीगंज व एक राजाजीपुरम के मरीज शामिल है। अकेले सीएम हेल्‍पलाइन में 26 नए मामले आने से अब कुल संंक्रम‍ितों की संख्‍या 79 पहुंच गई है |
जीआरपी और आरपीएफ के बाद अब पीएसी के जवानों में भी संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है |रविवार को दो जीआरपी के जवानों में कोरोना पाया गया | जबकि एक पीएसी के जवान में भी संक्रमण मिला है | एक कृष्णानगर का मरीज और एक मोहनलालगंज निवासी पीजीआइ कर्मचारी में भी वायरस की पुष्टि हुई है | इसके अलावा गोमतीनगर विन्रमखंड में एक, निरालानगर में दो ,बालू अड्डा में एक, ऐशबाग ओल्ड लेबर कॉलोनी में एक अन्य को भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं।
राजधानी के अस्पतालों से कल चार मरीज ठीक होकर घर चले गए लेकिन इसके बावजूद उन्हेंं 14 दिन तक घर में क्वारंटाइन में रहना होगा | बताते चलें कि निरालानगर के हालत भी तेज़ी से बिगड़ते नज़र आ रहे हैं | यहां दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद क्षेत्र में अब मरीजों की संख्या पांच हो गई है |
सीएमओ की टीम ने संक्रमित क्षेत्रों का दौरा किया और घर-घर जाकर मरीजों के स्वास्थ्य का ब्योरा जुटाया और 340 संदिग्ध लोगों के सैंपल जुटाए |देव नगर सेक्टर-आठ इंदिरानगर , निरालानगर पोस्ट ऑफिस, और बिल्लावा आलमबाग को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है |अब इनको मिलकर कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 25 हो गई है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read