HomePOLITICSसीएम,योगी आदित्यनाथ और प्रज्ञा ठाकुर के विरुद्ध राजबब्बर का बयान
सीएम,योगी आदित्यनाथ और प्रज्ञा ठाकुर के विरुद्ध राजबब्बर का बयान
लखनऊ (संवाददाता) बातपुर एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने आज दिए अपने बयान में कहा कि वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार की अटकलें पर बहुत जल्द पूर्ण विराम लगने वाला है |उन्होंने कहा , कांग्रेस के पास बहुत सारे प्रत्याशी हैं। इसके अलावा उन्होंने जहा सीएम योगी पर जमकर ज़बानी हमले बोले वहीँ उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है |
प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस क्यों छोड़ी, इसका जवाब देते हुए राजब्बर ने कहा कि किसी को किसी बात से दुख हो सकता है। साथ ही वो मुंबई से चुनाव लड़ना चाहती थीं, नहीं लड़ पायीं। कई बातें इकठ्ठी हो गयी होंगी। जिसके बाद ऐसा फैसला लिया होगा।इसके बाद उन्होंने योगी पर तंज करते हुए कहा कि बाबाजी चोला तो पहनते हैं लेकिन उसकी गरिमा को नहीं समझते हैं। उन्हें अपने पहनावे के अनुसार अपना आचरण भी दिखाना चाहिए।
भोपाल से भाजपा की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के हेमंत करकरे पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि देश मे पहली बार राष्ट्रीय पार्टी के ओर से एक शहीद को लेकर ऐसा बयान आया है। इस तरह के बयानों से भाजपा की देश भक्ति और राष्ट्र भक्ति की भावना सामने आती है।मोदी जी को इसका जबाब देना चाहिए।
Post Views: 508