लखनऊ में 87 नए कोरोना संक्रमित, पढ़िए कैसा होगा ये लॉकडाउन
लखनऊ,संवाददाता |उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज भी कोरोना संक्रमण अपनी आमद दर्ज करने में पीछे नहीं हटा है | कल जहाँ 4 लोगों को कोरोना वायरस ने मौत की नींद सुला दिया था वहीँ आज भी लखनऊ में कोरोना वायरस के 87 नए केस सामने आए हैं।
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार आज 87 मरीज़ों में 9 पुलिस लाइन के हैं जबकि अन्य क्षेत्रों के 78 मरीज शामिल हैं। रकाबगज-11, सरोजनीनगर-2, गुडम्बा-1, महानगर-1, ओमेक्स रेजीडेन्सी-5, जानकीपुरम-4, इन्दिरानगर-2, कल्याणपुर-5 मोहनलालगंज-3, एल0डी0ए0-9 आशियाना-3, वृन्दावन-3, स्वास्थ्य भवन-1, गोमतीनगर-4, काकोरी-1, मलिहाबाद-1, आईजी आफिस-4, हरिनगर-2, पाठकपुरम-2, ऐशबाग-11, आलमबाग-7, आजादनगर-8, गोमतीनगर विस्तार-1, राजाजीपुरम-2, शारदानगर-4, कुर्सी रोड-1 चौक-3, बी0के0टी0-2, इन्दिरानगर-5 और राजेन्द्रनगर में 1 पाजिटिव रोगी पाये गये।
प्रदेश में लागू किए जाने वाला प्रतिबंध ‘लॉकडाउन’ नहीं :आरके तिवारी
भारत में सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया है कि शुक्रवार की रात से सोमवार सुबह तक प्रदेश में लागू किए जाने वाला प्रतिबंध ‘लॉकडाउन’ नहीं है |
उनके अनुसार ये ‘सिर्फ़ रेस्ट्रिक्शन’ हैं या यूँ कहा जाये कि एहतियात के तौर पर उठाया गया क़दम हैं, जिससे ना सिर्फ़ कोरोना वायरस, बल्कि कालाज़ार, इन्सेफ़ेलाइटिस, डेंगू, और मलेरिया जैसे रोगों के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा |
उन्होंने बताया ,शुक्रवार की रात 10 बजे से लेकर सोमवार सुबह 5 बजे तक हर ग़ैर-ज़रूरी काम पर रोक रहेगी | इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है | इस दौरान आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी दूसरे प्रतिष्ठानों को बंद रखने को कहा गया है, जिनमें दफ़्तर, दुकानें और अनाज-सब्ज़ी की मंडियों के अलावा यातायात भी शामिल हैं |
ये भी पढ़िए
सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कहते हैं कि सिर्फ़ जून महीने की पहली तारीख़ से लेकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस के 22 हज़ार नए मामले बढ़े हैं. अब पूरे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32,362 हो गई है |
गुरुवार को ही संक्रमित लोगों का आँकड़ा 10 हज़ार तक पंहुचा
लगभग 20 करोड़ की आबादी वाले यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 845 के ऊपर जा चुकी है | स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन के अनुसार राज्य ने कोविड जाँच की क्षमता को काफ़ी हद तक बढ़ाया है |उन्होंने बताया , जाँच के मामले में उत्तर प्रदेश अब पूरे भारत में सातवें स्थान पर आ गया है |उन्होंने आँकड़े पेश करते हुए कहा कि जून के पहले सप्ताह तक प्रदेश में जाँच की क्षमता सिर्फ़ 8 हज़ार के आसपास थी और कुल 2 लाख 97 हज़ार सैंपलों की ही जाँच हो पाई थी ,लेकिन जून से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक कुल 7 लाख सैंपलों की जाँच हुई है |
उत्तर प्रदेश में प्रति दिन प्रति 10 लाख लोगों में तीन हज़ार लोगों की कोरोना वायरस के लिए जाँच हो रही है, जिसे 4,000 तक जल्द ही पहुँचा दिया जाएगा |
हालाँकि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर 3.2 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से बिल्कुल आधी है |
Post Views: 1,059