लखनऊ, 6 जून । लखनऊ के गोमतीनगर में साइबर ठगों ने विजयंत खंड-4 निवासी एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) से क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 1,92,92,000 रुपये की ठगी की। ठगों ने फेसबुक के जरिए पीड़ित को मोटे मुनाफे का लालच देकर जाल में फंसाया। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जाँच शुरू की। ठगों ने फर्जी ऐप के जरिए निवेश करवाया और बाद में अकाउंट ब्लॉक कर दिया। पुलिस साइबर सेल की मदद से ठगों की तलाश में है। लोगों से ऑनलाइन निवेश में सावधानी बरतने की अपील की गई है।



