HomeCITYलखनऊ में आज फिर कोरोना के नए 16 मरीज़ मिले
लखनऊ में आज फिर कोरोना के नए 16 मरीज़ मिले
लखनऊ ,संवाददाता | वो कौन सा ऐसा दिन होगा जिसमे कोई कोरोना संक्रमित मरीज़ नहीं मिलेगा | शायद किसी के पास इस सवाल का जवाब न हो ? ज़ाहिर है जब प्रदेश में मुसलसल लॉकडाउन जारी था तब कोरोना मरीज़ों पर अंकुश नहीं लग रहा था , अब तो लॉकडाउन में छूट मिल चुकी है, ऐसे में मरीज़ों में कोरोना वायरस न मिलना एक बड़ी बात होगी | बहरहाल आज एक साथ 16 नए मरीजों में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई है | जबकि एक युवक की मौत हो चुकी है | दो दिन बाद उसकी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है | ऐसे में अब लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या 705 तक पहुंच गई है | देखा जाए तो अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है | 
लखनऊ में जो 16 मरीज़ मिले हैं उनमें तीन चिनिहट स्थित कमता के निवासी, एक पार्क रोड, एक पीएसी जवान, गोमती नगर के तीन, एक रहीमाबाद निवासी , एक ठाकुरगंज निवासी, दो मौलवीगंज निवासी, एक रेलवे कॉलनी निवासी , एक आलमबाग निवासी , और दो अवध विहार के रहने वाले हैं |
सीएमओ की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। टीम द्वारा कुल 2418 घरों का भ्रमण किया गया। इस दौरान 10,144 लोगों का स्वास्थ्य ब्योरा जुटाया। कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 344 लोगों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया। वहीं, 18 रोगियों को डिस्चार्ज किया गया है।
सक्रमित मरीज मिलने के बाद दुबग्गा के मॉर्डन अस्पताल के एक वार्ड को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। गुरुवार को दो नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। इसमें से माल एवेन्यू में कोरोनो के दो मामले सामने आए हैं | वहीं, राजाजीपुरम के एफ ब्लॉक में भी तीन मरीज मिले हैं। अब कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 28 हो गई है |
बलरामपुर जिला चिकित्सालय व सिविल अस्पताल में गुरुवार को एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। बलरामपुर की इमरजेंसी में बुधवार को दिखाने आए युवक को बुखार व गले में खरास की समस्या के चलते उसे आइसोलेशन में रखा गया था। साथ ही नमूना लेकर जांच कराई गई | रिपोर्ट देर शाम पॉजिटिव आने के बाद मरीज के सीधे संपर्क में आए करीब चार स्वास्थ्यकर्मियों को क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है | नियमानुसार पांचवें दिन इन सभी का नमूना लेकर जांच को भेजा जाएगा | मरीज जिस वार्ड में भर्ती था उसे 24 घंटे के लिए बंद करके सैनिटाइज करा दिया गया है। सीएमएस डॉ.आरके गुप्ता ने बताया कि एक दिन पहले मरीज को संदिग्ध लक्षणों के चलते आइसोलेशन में रखा गया था | रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे लोकबंधु में शिफ्ट करवा दिया गया है | वहीं सिविल अस्पताल में भी बुधवार को आइसोलेशन में भर्ती हुए एक मरीज की रिपोर्ट गुरुवार को दोपहर में पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उसे लोकबंधु में शिफ्ट करवा दिया गया है। जिस वार्ड में मरीज भर्ती था, उसे सैनिटाइज करवाकर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। संपर्क में आए लोगों की तलाश भी जारी है |
Post Views: 1,362