HomePOLITICSरालोद और बसपा के कई विधायकों ने थामा कांग्रेस का दामन

रालोद और बसपा के कई विधायकों ने थामा कांग्रेस का दामन

लखनऊ (संवाददाता) राष्ट्रीय लोकदल और बहुजन समाज पार्टी के कई पूर्व विधायकों ने आज कांग्रेस में शामिल हो कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है गए हैं | अपनी अपनी पार्टी को छोड़कर आए इन सभी नेताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। राजबब्बर ने बसपा छोड़कर आए तीन पूर्व विधायक ठाकुर सूरजपाल सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, डॉ. धर्मपाल सिंह और रालोद के एक नेता को कांग्रेस में शामिल कराया।
बब्बर ने कहा, ‘आगरा के लोगों की मांग थी कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं। ये मेरी जन्मभूमि है। मेरे साथियों ने मुझे बुलाया है, इसलिए मैं यहां आया हूं।’ फतेहपुर सीकरी से पूर्व में दावेदारी न करने पर राजबब्बर ने कहा कि कि ये सीट गठबंधन में जाने की संभावना थी, इसलिए दावा नहीं किया था। मुरादाबाद छोड़ने पर उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ 14 दिन पहले टिकट मिली थी। मुझे वहां के रास्ते भी पता नहीं थे।

फतेहपुर सीकरी में समस्याओं को सुलझाने पर राजबब्बर ने कहा कि वो यहां रहेंगे और उनकी टीम काम करेगी।कांग्रेस ने प्रीता हरित को आगरा सुरक्षित सीट से उम्मीदवार बनाया है।
और इसीलिए प्रीता हरित ने आगरा से चुनाव लड़ने के लिए वीआरएस ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read