HomeCITYराज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को यतीमों की आई याद

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को यतीमों की आई याद

खनऊ ,संवाददाता | राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों की टीम ने लखनऊ में स्थित विभिन्न यतीम खानों का औचक निरीक्षण किया | जिनमें अमीनाबाद स्थित मुमताज इंटर कॉलेज व कॉलेज के परिसर में स्थित यतीम खाना ,आल इंडिया शिया यतीम खाना व ब्लू हेवन छात्रावास रहे |

अनियमितताएं देखकर आयोग की सदस्य डॉ प्रीति वर्मा व सुश्री सुचिता ने संबंधित अधिकारियों को नियमों का पालन करने और बच्चों को तत्काल गर्म कपड़े उपलब्ध कराने के निर्देश दिए |
ब्लू हेवन छात्रावास में नियमों को ताक पर रखते हुए 10 साल से कम वह 18 साल से ऊपर के बच्चों को एक साथ रखे जाने का मामला प्रकाश में आया है ,जो पूर्णता नियम के विरुद्ध है |
डॉ प्रीति ने जानकारी दी कि निरीक्षण के दौरान पता चला है कि शहर में सरकार की अनुमति के बिना कई यतीम खाने व छात्रावास चल रहे हैं, जिनमें दूसरे देशों व राज्यों जैसे नेपाल, कश्मीर आदि के नागरिक अवैध रूप से रह रहे | निरीक्षण के दौरान सीडब्ल्यूसी लखनऊ की टीम से जयपाल वर्मा, संगीता शर्मा, सुधारानी व रिचा खान भी शामिल थे |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read