लखनऊ (सवांददाता) राजस्थान और मध्य प्रदेश में एससी/एसटी एक्ट 1989 के लिए 2 अप्रैल को आयोजित ‘भारत बंद’ के दौरान दर्ज किए गए मामलों को कांग्रेस सरकार से तत्काल वापस लिए जाने के लिए बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति के द्धारा मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार से बहुमत वापस लिए जाने की धमकी दी है |
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने अभी एक महीना भी नहीं गुज़रा है कि सरकार को समर्थन दे रही बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन वापस लेने की धमकी देकर मध्य प्रदेश की सरकार को चिंता में डाल दिया है |
बताते चलें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों में कांग्रेस को 230 सदस्यीय विधानसभा में सबसे अधिक 114 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा को 109 सीटों पर जीत मिली थी। बहुजन समाज पार्टी के दो विधायकों के अलावा समाजवादी पार्टी के एक विधायक के साथ-साथ कुछ अन्य निर्दलीय विधायकों के समर्थन से कांग्रेस ने बहुमत का आकड़ा पार किया था और राज्य में सरकार बनाई थी। मायावती ने अपने जारी बयान में कहा है कि अगर मामलों को वापस नहीं लिया जाता है तो हमारा सरकार को समर्थन देना बेकार है। बसपा ने कहा कि हम कांग्रेस को बाहरी समर्थन देने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे।