लखनऊ ,संवाददाता | GHMC के स्थानीय चुनावों में बीजेपी ने, ओवैसी ,केसीआर और कांग्रेस को धता बताते हुए 48 सीटों पर कब्जा जमा लिया है | देखा जाए तो 2016 के मुकाबले बीजेपी का प्रदर्शन इस बार शानदार रहा है | तेलंगाना राष्ट्र समिति को मात्र 55 सीटें ही मिली हैं |
केंद्र में गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने कहा कि लोग असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ है | 2023 के चुनावों में बीजेपी को ना तो के. चंद्रशेखर राव रोक पाएंगे और ना ही ओवैसी की पार्टी |
उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी और केसीआर ने म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का चुनाव मिलकर लड़ा था | ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को चलाने के लिए एआईएमआईएम और तेलंगाना राष्ट्र समिति के संभावित गठबंधन के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री रेड्डी ने कहा कि दोनों नेताओं ने साथ में बैठकर ‘बिरयानी’ खाई और इसकी योजना के. चंद्रशेखर राव ने अपने घर पर बैठकर बनाई थी |
पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन से तेलंगाना राष्ट्र समिति को बड़ा झटका लगा है | पिछले चुनाव में टीआरएस को 99 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी महज 4 सीटें मिली थीं | हालांकि, ओवैसी की पार्टी ने पिछला प्रदर्शन दोहराते हुए 44 सीटें जीती हैं | इस दौरान कांग्रेस ने सबसे ख़राब प्रदर्शन करते हुए मात्र 2 सीटें हासिल की है , लेकिन भाजपा के दिग्गज नेता भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं डाल सकी|
यही नहीं एआईएमआईएम के 3 हिंदू उम्मीदवारों ने भी जीत दर्ज की है , अब ओवैसी किंगमेकर की भूमिकानिभा सकते हैं |
नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी | उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह खुद यहां प्रचार के लिए पहुंचे थे | तीनों बड़े नेताओं ने हैदराबाद में रोड शो और सभाएं की थीं | खास बात है कि बीजेपी की इस तैयारी को साल 2023 में तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है |