HomeWORLDबढ़ सकता है भारत पाकिस्तान में तनाव ,पकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के...
बढ़ सकता है भारत पाकिस्तान में तनाव ,पकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो जूनियर अधिकारी लापता
लखनऊ ,संवाददाता | पकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के दो जूनियर अधिकारी के लापता होने की खबर को लेकर भारत ने गंभीरता दिखते हुए इस मामले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय तक पहुंचा दिया गया है। इस मामले पर भारतीय मिशन ने स्थानीय अधिकारियों के साथ शिकायत भी की है | सूत्रों की मानें तो दोनों कर्मी आधिकारिक ड्यूटी के लिए एक वाहन में उच्चायोग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए थे लेकिन वो दोनों अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के दो ड्राइवर ड्यूटी पर बाहर गए थे, जो अपने स्थान तक नहीं पहुंचे।
अभी हाल ही में पाकिस्तान में भारतीय दूतावास के कार्यकारी उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया की कार का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एक सदस्य ने मोटरसाइकिल से पीछा किया गया था |
यह खबर ऐसे वक़्त पर सामने आई है जब दिल्ली में भारतीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने दो पाकिस्तानी अधिकारियों को जासूसी के प्रयास के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया था | साथ ही देश छोड़ने के लिए भी कह दिया था | भारत ने उनकी गतिविधियों को राजनयिक मिशन के एक सदस्य के रूप में गैरकानूनी और देश मुख़ालिफ़ माना था | देश की तरफ से पाक के उप राजदूत को एक आपत्तिपत्र जारी किया गया है | भारत पकिस्तान में पहले से तनाव जारी है और ऐसे तनाव के चलते यदि इस मामले को पकिस्तान ने गंभीरता से नहीं लिया तो भारत पकिस्तान में मध्य हालात और खराब होने की संभावना प्रबल हो जाएगी |
Post Views: 867