HomeSTATEबाराबंकी में कोरोना वायरस का बड़ा विस्फोट ,एक रात में 22 को...
बाराबंकी में कोरोना वायरस का बड़ा विस्फोट ,एक रात में 22 को हुआ कोरोना
सभी पाज़ीटिव मरीजों को एल.वन हॉस्पिटल चन्द्रा डेंटल कॉलेज में करवाया गया भर्ती
लखनऊ ,संवाददाता | कल देर रात बाराबंकी के अलग-अलग ज़िले में कोरोना वायरस का ज़बरदस्त बम विस्फोट होने से बाराबंकी में दहशत का माहौल पैदा हो गया है | पहले कोरोना वायरस की जांच के लिए ,हासिल किये गए सैम्पल की शनिवार देर रात आई रिपोर्ट में 22 और पॉजिटिव मामले आए हैं | इसमें एक त्रिवेदीगंज, दो सिद्धौर ब्लाक, 11 फतेहपुर और 8 बंकी ब्लॉक के हैं | सभी पाज़ीटिव मरीजों को एल वन हॉस्पिटल चन्द्रा डेंटल कॉलेज में भर्ती कराया गया है |
इस्लामनगर में 55 वर्षीय व्यक्ति, 50 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवती पॉजिटिव पायी गई | बताते चलें कि तीनों 18 जून को दिल्ली से लौटे थे | इसी गांव में परिवार के साथ उड़ीसा से लौटी 14 वर्षीय बालिका संक्रमित मिली है | ग्राम लालपुर में 15 व 18 जून को दिल्ली से आए 20 वर्षीय दो युवक पॉजिटिव निकले | शेखपुर गांव में 17 जून को दिल्ली से पहुंची 28 वर्षीय महिला व 10 वर्षीय बालिका संक्रमित मिली है | इसी तरह बनार में 26 मई को गुड़गांव हरियाणा से आए 26 वर्षीय युवक, गंगौला गांव में 18 जून को मुंबई से आए 26 वर्षीय युवक, चपरी गांव में 18 जून को हरियाणा से आए 19 वर्षीय युवक की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | यही नहीं बाराबंकी नगर पंचायत के दक्षिण टोला में गैर प्रांत से आए दो लोग पाॅजिटिव पाए गए | इस ब्लाक में शनिवार की रात कुल आठ लोग पॉजिटिव निकले थे | जबकि त्रिवेदीगंज ब्लॉक के दौलतपुर गांव में गैर प्रांत से आया श्रमिक पॉजिटिव पाया गया और साथ ही असंद्रा थाना क्षेत्र के जरगावां सलीमपुर सराय व कोठी थाना क्षेत्र के शाहवपुर में गैर प्रांत से आए एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं | एक ही दिन में 22 कोरोना पॉसिटिव मरीज़ों के मिलने से संपूर्ण इलाक़े में दहशत का माहौल है और लोग बाहर से आने वालों से मिलना भी नहीं पसंद कर रहे है | हालाँकि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का सोशल डिस्टेंसिंग से अच्छा और कोई उपचार है भी नहीं |
Post Views: 939