HomeINDIAबाबरी मस्जिद पर असदउद्दीन ओवैसी और ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला...

बाबरी मस्जिद पर असदउद्दीन ओवैसी और ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड का बड़ा बयान

लखनऊ,संवाददाता | बाबरी मस्जिद बनाम रामजन्म भूमि का प्रकरण इतना उलझा हुआ था ,जिसे सुलझाना किसी के बस की बात नहीं थी | सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह का फैसला किया वो भी आने वाली नस्लों को याद रहेगा | इसी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण आज बिना किसी विवाद के राममंदिर निर्माण की पहल भूमि पूजन से शुरू हो गई | लेकिन कहीं न कहीं आज भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कुछ मुस्लिम निष्पक्ष नहीं मान रहे है ,शायद इसीलिए आज असदुद्दीन ओवैसी और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बयान ट्वीट के माध्यम से जारी हुआ है | अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन शुरू हुआ है और संपूर्ण भारत में हिंदू संप्रदाय में एक खुशी की लहर नजर आ रही है | सिर्फ अयोध्या में नहीं हर तरफ घरों को सजाया गया है, भगवे रंग से शहरों को रंग दिया गया है ,यह खुशी दीपावली से भी कहीं अधिक प्रतीत हो रही है | ऐसे समय पर मिठाईयां बाटी जा रही हैं , एक दूसरे से लोग कोरोना वायरस के बावजूद गर्मजोशी से हाथ मिला रहे हैं और गले मिल रहे हैं ,वही नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आज 5 शताब्दियों का संकल्प पूरा किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राम मंदिर भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम तो पूरा कर लिया है और राम मंदिर का रास्ता भी साफ कर दिया है | लेकिन अभी मंदिर के विरोध में आने वाले बयान खत्म नहीं हुए हैं | भूमि पूजन से पहले एआई एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करके लिखा है कि बाबरी मस्जिद थी और रहेगी , “इंशाल्लाह” | इस बात पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने पलटवार करते हुए कहा कि जब कोर्ट ने फैसला सुना दिया तो झगड़ा कहां है |अब कोई झगड़ा नहीं बचा है | हालाँकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी आज अपने दिल की बात को बाहर लाकर रख दिया | उन्होंने तुर्की के हाजिया सोफिया का उदाहरण देते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद हमेशा एक मस्जिद रहेगी |मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ने अपने ट्विटर पर लिखा है की अन्यायपूर्ण , दमनकारी ,शर्मनाक और बहुसंख्यक तुष्टीकरण के आधार पर भूमि का पुनः निर्धारण निर्णय इसे बदल नहीं सकता | दुखी होने की जरूरत नहीं है कोई स्थिति हमेशा के लिए नहीं रहती है | बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने कहा , सुप्रीम कोर्ट ने 9 नवंबर को फैसला दे दिया ,अब कोई झगड़ा नहीं बचा है | उन्होंने कहा , मैं ओवैसी जैसी बात ही नहीं करता, आपस में लड़ने से कभी चीन आंख दिखाता है, कभी नेपाल और कभी पाकिस्तान |उन्होंने कहा कि भगवान राम का सम्मान है | हमारे मजहब में सभी देवी देवताओं का सम्मान है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read