HomeUTTAR PRADESHबसपा से सबक़ मिलने के बाद सपा आगामी विधानसभा चुनाव में किसी...

बसपा से सबक़ मिलने के बाद सपा आगामी विधानसभा चुनाव में किसी बड़ी पार्टी से नहीं करेगी गठबंधन

लखनऊ , संवादाता | सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बहुजन समाजपार्टी से पूर्व में किये गठबंधन से सबक़ लेने के बाद आज शनिवार को इटावा में अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी 2022 के चुनावों में छोटे दलों से गठजोड़ कर सकती है , लेकिन किसी बड़े दल से किसी भी प्रकार का गठबंधन नहीं करेगी | इस मौक़े पर अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव के लिये इटावा के जसवंतनगर की सीट ने छोड़ देने का ऐलान किया है | उन्होंने घोषणा की कि सपा सरकार बनने के बाद वह शिवपाल यादव को कैबिनेट मंत्री बनाएंगे | इसी के साथ उन्होंने कहा कि शिवपाल की पार्टी का समायोजन भी किया जा सकता है |

बताते चलें कि कांग्रेस एवं बसपा के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है | अखिलेश यादव ने सभी देश एवं प्रदेश वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी | प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कीरत सिंह पाल, बसपा के तीन पूर्व जिला अध्यक्ष लाखन सिंह जाटव, जितेंद्र दोहरे, राघवेंद्र गौतम, बसपा की भाईचारा कमेटी के पूर्व विधानसभा प्रभारी वीरू भदौरिया, वामसेफ के पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश गौतम समेत सैकड़ो की तादात में विभिन्न दलों के नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद समाजवादी पार्टी में सम्मिलित हुए हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read