HomeSTATEबरेली में जारी आला हज़रत के सौंवे उर्स में शिरकत करने आये...

बरेली में जारी आला हज़रत के सौंवे उर्स में शिरकत करने आये दुनिया भर से अक़ीदत मंद

उर्स की आज समाप्ति पर बरेली में आम जनता का आवागमन प्रभावित

लखनऊ (सवांददाता) बरेली में जारी आला हजरत के सौंवे उर्स में आज लाखों अक़ीदत मंदों ने शिरकत की, इस अवसर पर शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्थ हो गई और सामान्य लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा | यही नहीं उर्स के समाप्त होने के बाद अपने घरों की तरफ लौटने वाले जायरीनों की भीड़ से शहर में जाम की स्थिति बनी रहीं ।

आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के सौवें उर्स में शिरकत करने के लिए इस बार पाकिस्तान से भी जायरीन आए हुए थे ।
शहजादे ताजुश्शरीया मुफ्ती असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती में शुरू हुए सौवें आल इंडिया उर्स-ए-रजवी में देश के अलावा विदेश से भी बड़ी संख्या में जायरीन और उलमा शिरकत करने पहुंचे। पाकिस्तान के साथ ही साउथ अफ्रीका, हालैंड, अमेरिका, मॉरिशस, इंग्लैंड, बंगलादेश, मिस्र, श्रीलंका, सउदी अरब लेबनान के ओलमाए कराम ने शिरकत की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read