प्रदेश में गारमेंट हब बनाने की दिशा में सरकार ने तैयारियां शुरू कीं
लखनऊ,संवाददाता | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एलान के सिलसिले में प्रदेश को कर दी है | यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास क्षेत्र में 55 वस्त्रोद्योग इकाइयों को 77.15 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है | ये इकाइयां 900 करोड़ निवेश करेगी और एक लाख युवाओं को रोजगार से जुड़ेगी | ये जानकारी वस्त्रोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने दी
है |
प्रदेश में वस्त्रोद्योग की इकाइयों की स्थापना के लिए इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल पार्क लगाने के लिए एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट आमंत्रित किए गए थे | 6 विकासकर्ताओं ने झांसी, कानपुर, आगरा ,मेरठ, गौतमबुद्ध नगर तथा गोरखपुर में इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल पार्क स्थापित करने की इच्छा जाहिर की थी |
पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड रियल एस्टेट डेवलपमेंट आगरा में जेसीएल इंफ्रा लिमिटेड की अगुवाई में चंदौली, कानपुर, मेरठ, झांसी तथा गोरखपुर में लिमिटेड देश के अन्य संभावित स्थानों पर तथा ईगल इंडिया लिमिटेड में गौतम बुध नगर में इकाई लगाने की इच्छा व्यक्त की है | इन सभी कंपनियों को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं |
यदि कोई अन्य विकास कर्ता आरपीएफ प्रस्तुत करना चाहता है तो ई टेंडर पोर्टल पर आरपीएफ डाउनलोड कर सकता है | इसके साथ ही बताया गया है कि जेसीएल इंफ्रा लिमिटेड माइक वेंचर प्राइवेट लिमिटेड स्थापित किए जाने वाले इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल पार्क में लगने वाली इकाइयों में लगभग 20 लाख रोजगार की संभावना है | मैन्युफैक्चर एंड ट्रेड ऑर्गेनाइज़ेशन आगरा के उधमियोँ ने राज मंत्री चौधरी को अवगत कराया था ,लगभग 300 उधमी आगरा में वस्त्रधोग लगाने के लिए आगरा में ज़मीन लेने के इक्षुक हैं |इस संबंध में भूमि की उपलब्धता के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है |
Post Views: 2,220