पूरी शान ओ शौकत के साथ रोजा ए फातमैन में होगा दस्तरख्वान ए इमाम ए हसन अस
लखनऊ, संवाददाता। शहजादा खुर्रम साहब की जानिब से हज़रत अली अस के फरजंद हज़रत इमामे हसन अस के नाम से मंसूब दस्तरख्वान ए इमाम ए हसन अस हर साल की तरह इस साल भी 21 जमादी उस सानी 1445 हि० मुताबिक 4 जनवरी 2024 बरोज़ जुमेरात बमकाम रोजा ए फातमैन में बादे नमाजे मगरिबैन, 7 बजे शब में मुनअक्किद होगा।
बानिए दस्तरख्वान शहजादा खुर्रम की इत्तिला के मुताबिक वैसे तो तमाम मोमेनीन से इस दस्तरख्वान में शिरकत किए जाने की दरख्वास्त की जा रही है लेकिन इस मर्तबा मशहूर वा माअरूफ समाज सेवक वा डॉक्टर उमंग खन्ना साहब, डॉक्टर आसिम रिज़वी साहब डॉक्टर सुभाष साहब को मेहमाने खुसूसी बनाया गया है।
कमेटी के सद्र में जनाब कायम रजा खान,जनाब मौलाना एस. शौजब जरवली, जनाब एम. रज़ी हुसैन के नाम शामिल हैं। जबकि कमेटी के सेक्रेट्री में तकी कौसर नेहाल, शजर अब्बास रिज़वी, मौहम्मद अंसार अली खान के नाम शामिल हैं।
मिंबरों में अरशद रिज़वी,मोहसिन सईद आबिदी, मौहम्मद हुसैन रिज़वी,आमिर अली ख़ान, अरबाज़ अली खान, वहीद अब्बास और शब्बू ,चांद ,आकिल हुसैन के नाम शमिल हैं।