निरंतर कोरोना वायरस मचा रहा है धमाल
लखनऊ, महबूब हन्फी। यूं तो पूरे ही विश्व में वैश्विक बीमारी, कोरोना वायरस ने लोगो का सुकून छीन लिया है लेकिन कोरोना पर काबू पाना भी न मुमकिन है | क्योंकि रोजाना कोरोना वायरस अपनी चपेट में अनगिनत व्यक्तियों को लेता जा रहा है और लाखों जिन्दगियों को मौत के घाट उतार चुका है ।
उत्तर प्रदेश की बात करें तो आज भी प्रदेश में 5,716 नये कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये है ।
वही यू.पी की राजधानी लखनऊ की बात करे तो लखनऊ में आज 720 नये कोरोना पॉज़िटिव मामले आये है | साथ ही राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस से 11 लोगों की दु:खद मौत के समाचार भी प्राप्त हुए है|
Post Views: 956