HomeCITYनालंदा एकेडमी में हुआ वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

नालंदा एकेडमी में हुआ वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

लखनऊ, 14 अप्रैल । ठाकुरगंज थाना क्षे नालंदा एकेडमी में आज (सोमवार) वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन बड़ेत्र के फरीदीपुर में स्थित न्यू नालंदा एकेडमी में आज (सोमवार) वार्षिक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर रंग-बिरंगे कार्यक्रमों और बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों से गूंज उठा।

यह समारोह बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर संयोगवश संपन्न हुआ, जिससे इसका महत्व और बढ़ गया।इस खास मौके पर नीतू यादव (ब्लॉक प्रमुख, काकोरी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में संस्थान के संस्थापक मुकेश कटियार, मुख्य सलाहकार बीनू कटियार, संदीप श्रीवास्तव, कुंवर आदित्यनाथ सिंह, सिद्धार्थ पटेल, विशाल यादव, और महिला शिक्षिकाएं नीलम, हिमांशी रानी, रीता, कामिनी सहित समस्त शिक्षकगणों ने सहयोग प्रदान किया।बीनू कटियार ने मंच संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई और आए हुए अभिभावकों व विशिष्ट अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य, गायन, अभिनय, कविता-पाठ जैसी विविध प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने तालियों की गूंज से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।विद्यालय की ओर से बच्चों को उनकी प्रस्तुति और वार्षिक उपलब्धियों के आधार पर मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिससे बच्चों के चेहरों पर आत्मविश्वास और खुशी की झलक साफ नजर आई।संस्थापक मुकेश कटियार ने बताया कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की छिपी प्रतिभा उभरकर सामने आती है और उनके व्यक्तित्व विकास को नई दिशा मिलती है। यह वार्षिक समारोह विद्यालय की परंपरा है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read