लखनऊ (सवांददाता) दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करना कोई नई बात नहीं क्योकि लालची लोगो की समाज में कोई कमी नहीं है| दहेज़ हत्या हो या लूट के लिए हत्या हो या फिर किसी इंसान को रूपए लेकर मौत के घाट उतरना वर्षो से चला आ रहा है| ये धन की एक ऐसी लालच है जो इंसान को हैवान बनाने में पल भर की भी देर नहीं करती| दहेज़ के लिए हत्या का आज इसी तरह का मामला गुरुग्राम के सरस्वती इन्कलेव स्थित अजंता कॉलोनी का है| बताते चले कि अभियुक्त अपनी पत्नी को दहेज़ के लिए निरंतर प्रताणित करता था| सुचना के अनुसार हत्यारे ने अपनी पत्नी का चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और हैरत अंगेज़ बात ये है कि हत्या करने के बाद आरोपी दो दिन तक शव के पास ही बैठा रहा। घटना बुधवार की है। शुक्रवार रात आरोपी ने खुद अपनी पत्नी की हत्या की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी सहित उसके परिवार के लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी को गिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार गांव अहरवा (पलवल) निवासी जयपाल ने रिपोर्ट में कहा कि उसने अपनी बेटी सुषमा की शादी दिसंबर 2017 में भिवानी निवासी मंजीत से की थी। मंजीत शादी के बाद से ही अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम के सरस्वती इन्कलेव स्थित अजंता कॉलोनी में रहता था और सेक्टर-37 में नौकरी करता था। जबकि उसके परिवार के सदस्य भिवानी में रहते थे। आरोप है कि मंजीत का पिता धर्मबीर, मां बीरमति, भाई मनोज व विक्की सुषमा को दहेज के लिए परेशान करते थे और मारपीट भी करते थे। 25 जुलाई को मंजीत व सुषमा में दहेज को लेकर कहासुनी हुई और उसे पीटा भी गया। इस दौरान मंजीत ने गुस्से में आकर सुषमा का चुन्नी से गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पत्नी की हत्या करने के बाद मंजीत दरवाजे के अंदर से बंद कर शव के पास ही बैठा रहा। शुक्रवार रात उसने इस वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में आरोपी का मानसिक रोगी होने से इंकार किया है। सहायक उप निरीक्षक जोगेन्द्र ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।