लखनऊ,4 जून। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 4 जून 2025 को कस्टम और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त कार्रवाई में थाईलैंड की एक महिला को गिरफ्तार किया गया। महिला के पास से 4 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई। वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थी और सारनाथ व लंबीदा में रेकी करने के बाद ड्रग्स की तस्करी की योजना बना रही थी। पूछताछ में पता चला कि वह अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकती है। पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने मामले की गहन जांच शुरू की है, और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना लखनऊ में बढ़ते ड्रग्स तस्करी के मामलों पर चिंता जताती है।