HomePOLITICSडॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की डॉ आंबेडकर...
डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की डॉ आंबेडकर की प्रशंसा
मायावती ने कहा हम 365 दिन याद रखते है आंबेडकर जी को
लखनऊ (सवांददाता) लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को सामाजिक न्याय देने की बात जब भी होती है तो बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकरजी का नाम बड़ी श्रद्धा के साथ बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है। बड़े घर में पैदा होकर कोई व्यक्ति कुछ कर ले उसका उतना महत्व नहीं होता, जितना कि किसी गरीब घर में पैदा होकर के सामाजिक बाधाओं को झेलते हुए काम करता है।
योगी ने कहा कि एक बार फिर समाज को सोचना होगा कि कौन लोग है जो फूट डालकर आपको आपके अधिकारों से वंचित रखना चाहते हैं। कौन लोग हैं इसके बारे में चिंतन करिए। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के रूप में मोदी ने देश के प्रत्येक लोगों के लिए काम किया है। सभी योजनाएं गरीबों के लिए ही चलाई गई हैं। हालाँकि आज पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने बयान में भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए अमित शाह पर तंस करते हुए कहा कि बसपा बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर को 365 दिनों तक याद करती है , उनका इशारा साफ भाजपा की ओर जाता है क्योंकि अब भाजपा का रुझान दलित वोटरों की तरफ जा रहा है और मायावती किसी भी हाल में ये नहीं चाहती हैं कि उनके हाथ से उनका दलित वोट बैंक फिसल जाये |
Post Views: 670