HomeCrimeठाकुरगंज पुलिस का चेहरा बेनक़ाब , 11 माह से था 15 वर्षीय...

ठाकुरगंज पुलिस का चेहरा बेनक़ाब , 11 माह से था 15 वर्षीय नाबालिग जेल में

लखनऊ, संवाददाता। सीएए और एनआरसी प्रकरण में हुईं 15 वर्षीय एक नाबालिग की गिरफ्तारी मामले में ठाकुरगंज थाने की पुलिस की ग़लत कार्यप्रणाली का चेहरा सामने आया है। जिस नाबालिग को पुलिस ने संगीन धाराओं में जेल भेजा था वो उसने किया ही नहीं था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज के रहने वाले एक 15 वर्षीय लड़के को 11 महीनों तक बिना किसी जुर्म के जेल में रखा गया । 11 महीने बाद जब उसका दोष साबित ना हो सका तो उसे रिहाई मिली है । बताते चलें कि नाबालिग को सीएए विरोधी प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में 25 दिसंबर 2019 को उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार किया गया था ।उसका कहना है कि उन्होंने सीएए विरोध किसी भी प्रदर्शन में कभी हिस्सा नहीं लिया था । उसे लगभग 11 महीने बाद 6 नवंबर को घर का पका हुआ खाना नसीब हुआ है। वह बीते 6 नवंबर को जेल से रिहा होकर लौटा हैं ।
जेल से रिहाई के बाद उसने कहा कि उसे गलत आरोप में फसाया गया था ।उसने कहा कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है उसके पिता प्लंबर हैं और मुश्किल से उसकी फीस दे पाते हैं। जब वह जेल में था उसे उसके माता-पिता को फोन करने की इजाजत नहीं थी, आरोप है कि पुलिस ने नाबालिग पर 14 गंभीर धाराएं लगाई थी ।ठाकुरगंज थाने में दर्ज की गई लोक सेवक को चोट पहुंचाना और आपराधिक साजिश रचने जैसे अपराध के तहत धाराएं लगाई गई थी ।उस पर आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read